News

Khandwa – ​’एक शाम प्रभु के नाम’ संगीत संध्या का आयोजन – मधुबन के बी.के. नितिन भाई ने दी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति

खण्डवा शहर में पहली बार माँ नवचंडी देवी धाम के मेला ग्राउंड में आदरणीय नितिन भाई द्वारा शहर की धर्मप्रेमी जनता के लिए एक शाम प्रभु के नाम संगीत संध्या के माध्यम से हजारो लोगो को परमात्मा का सन्देश दिया गया I इस प्रोग्राम में मुख्य अथिति गंगाराम बाबा, बी-के- शक्ति बहन, बी-के- संतोष बहन, बी-के- श्यामा बहन, खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा जी, पंधाना विधायक राम दंगोरे जी, एवं शहर के हजारो गणमान्य नागरिको ने प्रोग्राम का लाभ लिया I